अमिताभ बच्चन व्यक्तित्व

जिन से मुझे प्रेरणा मिली

आज अमिताभ बच्चन को फिल्मों में काम करते हुए 50 वर्ष हो गए हैं । आज ही के दिन 7 नवंबर 1969 को उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी रिलीज हुई थी । आज 77 वर्ष की उम्र में भी वह फिल्मों में सक्रिय हैं ।

उनके जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आए पर उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी । उनके जीवन में 1997 का वर्ष अच्छा नहीं था । उनकी कंपनी एबीसीएल घाटे में चली गई । पिक्चर भी नहीं चल रही थी । उस समय सन् 2000 में उन्होंने टीवी पर केबीसी प्रोग्राम करके जोरदार वापसी की । उसके बाद लगातार उनकी फिल्में भी चलने लगी ।

उन्होंने विभिन्न बीमारियों से जूझते हुए भी अपना काम नहीं छोड़ा । उनसे हमें यह प्रेरणा मिलती है कि तन का क्या है यदि हम उसे एक्टिव रखेंगे तो 80 वर्ष में भी जवान महसूस करेंगे एक्टिव नहीं रखेंगे तो 40 वर्ष में भी बूढा महसूस करेंगे ।

अमिताभ बच्चन जी को फिल्म इंडस्ट्री में उनके 50 वर्ष पूरे होने की बधाई । हमारी मनोकामना है वह इसी तरह काम करते रहे और हमारा मनोरंजन करते रहे ।