नेहा का निर्णय (भाग 2)

एक हफ्ते बाद अभिषेक घर आया । इस बीच एक सीक्रेट मिशन पर जाने की वजह से वह घर भी नहीं आ पाया था । 3 साल बाद वह मिशन से लौटा था । जब वह मिशन पर था तो घरवालों से ज्यादा बात नहीं कर पाता था । वापस आने के बाद अब वह अपनी सामान्य जिंदगी जीने की कोशिश कर रहा था । उसे अपने माता-पिता से भी मिलना था । घर आकर वह अपने माता-पिता से मिला और नेहा को तलाक देने के लिए उनसे क्षमा मांगने लगा । रमेश जी और सविता जी ने कहा क्षमा हमसे नहीं नेहा से मांगो । तुमने उसकी जिंदगी बर्बाद की है ।

पढ़ना जारी रखें “नेहा का निर्णय (भाग 2)”

नेहा का निर्णय ( भाग 1)

नेहा गाँव की एक भोली भाली लड़की है । अभी उसने 12वीं की परीक्षा पास की है । उसकी मम्मी का नाम रमा है । उसके पिता अमर ने उसकी शादी अपने बचपन के दोस्त रमेश के बेटे अभिषेक के साथ तय कर दी है । अभिषेक एक आर्मी ऑफिसर है । उसने अपनी शादी की जिम्मेदारी अपने माता-पिता को दी है ।

पढ़ना जारी रखें “नेहा का निर्णय ( भाग 1)”