कुकिंग

आज मैं ऐसे यंग जनरेशन के बारे में बात करुँगी । जो पढ़ाई या नौकरी की वजह से अपने घर से बाहर हैं । उन्हें खाना बनाना नहीं आता । इसलिए बाहर का खाना खाने के लिए बाध्य हैं । कभी-कभी वे लोग कुक रख कर भी खाना बनवाते हैं । उसमें भी वह संतुष्टि नहीं मिलती ।जो माँ के हाथ के खाने में थी ।

आजकल नौकरी के काम के घंटे भी ऐसे हैं कि खुद कुछ बनाने का समय भी नहीं मिलता । युवाओं को कुछ बनाना भी नहीं आता ।

मैं आज आपको कुछ सादा और झटपट बनने वाली रेसिपी बताऊंगी । जिन्हें आप कभी-कभी बना सकते हैं ।