मेरी पहली लंबी रेल यात्रा

रेल के सफर तो मैंने पहले भी बहुत किए थे। लेकिन मेरी पहली लंबी रेल यात्रा दिल्ली से गुवाहाटी थी । यह सफर हमने नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से पूरा किया ।  यह सफर रेलवे की समय सारणी के हिसाब से 36 घंटे में पूरा होता था । जबकि वास्तव में 40 42 घंटे लग जाते थे। भारतीय रेल लेट जो होती है । इतनी लंबी यात्रा में इतना लेट होना तो बनता है । 

पढ़ना जारी रखें “मेरी पहली लंबी रेल यात्रा”

डर का सामना

हम सब कभी ना कभी डरे हैं और फिर हिम्मत करके हमने डर का सामना किया है ।

पढ़ना जारी रखें “डर का सामना”

आकाश का अकेलापन

अरुण और आकाश अच्छे दोस्त थे । दोनों कक्षा एक से एक साथ पढ़ रहे थे । दोनों का घर भी पास पास थे । दोनों एक दूसरे के साथ काफी समय बिताते थे । दोनों अब पांचवी कक्षा में आ गए थे ।

पढ़ना जारी रखें “आकाश का अकेलापन”

ऑटो लॉक

जब हम कलकत्ता में रहते थे । उस कॉलोनी के सभी फ्लैट के मुख्य दरवाजे में ऑटो लॉक (यानी अपने आप बंद हो जाने वाला ताला ) लगे हुए थे । वहां हर हफ्ते किसी ना किसी के फ्लैट का दरवाजा ऑटो लॉक की वजह से बंद हो जाता था । फिर शुरू होती थी उसे खोलने की कवायद । कैसे खोले? क्या करें ? कुछ सोसाइटी में काम करने वाले कर्मचारी इस काम में दक्ष हो गए थे। वह लॉक खोल देते थे ।

पढ़ना जारी रखें “ऑटो लॉक”