निशा की हिम्मत

निशा और राजीव अच्छे दोस्त थे। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों एक दूसरे के साथ खुश थे । निशा का सपना था वह टीवी एक्ट्रेस बने । इसके लिए वह मुंबई चली गई । धीरे-धीरे उसे काम मिलने लगा । टीवी में उसके कई सीरियल आए । दर्शक उसे पहचानने लगे । उसके फैंस दिन प्रतिदिन बढ़ने लगे ।

निशा और राजीव का ब्रेकअप हो गया क्योंकि राजीव का अहम निशा की प्रसिद्धि से हर्ट हो रहा था । कुछ दिनों बाद राजीव ने रमा से शादी कर ली । निशा अपने काम में व्यस्त थी । उसने सारा ध्यान अपने करियर को बढ़ाने में लगाया ।

राजीव एक दिन अपने पुराने फोटो देख रहा था उसके निशा के साथ बहुत फोटो थे। कुछ फोटो ऐसे भी थे। जिनसे वह उसे ब्लैकमेल कर सकता था ।उसे लगा निशा तो सोने का अंडा देने वाली मुर्गी है ।उसे फंसाता हूं ।

राजीव ने नेहा को फोन मिलाकर कहा अगर तुम चाहती हो कि मेरे तुम्हारे साथ फोटो सोशल मीडिया पर ना आए तो मुझे 2 दिन के अंदर ₹500000 दे दो ।

निशा को बहुत हैरानी हुई वह राजीव को अच्छा लड़का समझती थी । राजीव की धमकी से पहले तो निशा डरी । फिर उसने सोचा ऐसे डरने से कम नहीं चलेगा । मुसीबत का सामना करना पड़ेगा । उसने सोचा मम्मी पापा को बताऊं परेशान होंगे ।भाई को बताती हूं । वह इस समस्या का कुछ हल बतायेगा। निशा ने अपने भाई आकाश से कहा भैया मुझे आपसे एक सलाह लेनी है । आप मुंबई आ जाओ ।

आकाश समस्या की गंभीरता को समझता है । रात की फ्लाइट से दिल्ली से मुंबई निशा के पास पहुंच जाता है । निशा आकाश को बताती है कि उसका एक्स बॉयफ्रेंड उसे ब्लैकमेल कर रहा है । उसने आकाश को वह फोटो भी दिखाई जो राजीव ने उसे भेजी थी । आकाश ने कहा हमें पुलिस में शिकायत करनी चाहिए ।

अगले दिन सुबह आकाश और निशा पास के थाने में शिकायत करने गए । पुलिस ने उनकी एफ आई आर लिखी । निशा से कहां आप उससे बात करो तो ऐसे दिखाना जैसे आप उससे डर गई हो । उससे कहो कि पैसे देने का समय 2 दिन की जगह 5 दिन कर दे। तुम्हें पैसों का इंतजाम करने में समय लगेगा ।

निशाने जैसा पुलिस ने बताया था वैसा ही राजीव से कहा । राजीव ने कहा मैं तुम्हें 5 दिन का समय देता हूं । उसके बाद तुम्हारी सारी फोटो सोशल मीडिया पर होगी । निशा ने कहा ऐसा मत करना मैं तुम्हें ₹500000 दे दूंगी ।

पुलिस ने इस साइबर क्राइम माना जांच पड़ताल शुरू कर दी । पुलिस ने पता लगाया राजीव कहां है और उसे गिरफ्तार कर लिया । जब राजीव को पुलिस के डंडे पड़े तो उसने निशा के सारे फोटो निशा को दे दिए । पुलिस ने राजीव के कंप्यूटर और मोबाइल से सारे फोटो डिलीट करवाये ।

राजीव को दो दिन जेल में रखा गया । राजीव इसके लिए तैयार नहीं था उसने तौबा की कि वह अब ऐसा काम नहीं करेगा ।

पुलिस ने निशा की हिम्मत की दाद दी । उसने अपनी परेशानी अपने भाई के साथ बाटीं । पुलिस के पास आई और अपनी परेशानी से बाहर आई।

हर समस्या का समाधान होता है। हमें अपनी किसी भी समस्या से घबराना नहीं चाहिए । अपनों से उसके बारे में बात करनी चाहिए ।