जनवरी शुरू हो चुकी है । सभी बच्चों की परीक्षा आने वाली है । दसवीं और बारहवीं के बच्चों के तो प्रैक्टिकल शुरू हो चुके हैं । अब सभी बच्चे अपने कोर्स का रिवीजन कर रहे हैं । कुछ ऐसे बच्चे भी होंगे जिनका अभी रिवीजन शुरू नहीं हुआ होगा ।
हमें लिखकर याद करना चाहिए । उत्तर की मुख्य बातें लिख लेनी चाहिए । रिवीजन के समय उसे पढ़कर ही हमें उत्तर याद आ जाएगा । किसी भी विषय की जो बातें याद नहीं हो रही है । उन्हें एक चार्ट पेपर पर लिख कर दीवार पर लगा देना चाहिए । घर में आते जाते नजर पड़ेगी । बार बार पढ़ने से वह याद हो जाएगा ।
हमें सभी विषयों को बराबर समय देना चाहिए । जो विषय जल्दी समझ आ जाता है उसे थोड़ा कम समय दे सकते हैं । जो विषय कठिन लगता है उसे थोड़ा ज्यादा समय दें ।
पढ़ाई करने के लिए जो समय हमें सही लगता है । उसी समय पढ़ना चाहिए । यदि हम रात में अच्छे से पढ़ाई कर पाते हैं ।तो रात में पढ़ाई करें । सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई अच्छी होती है तो सुबह उठकर पढे । जब भी पढे बिस्तर मे बैठ कर ना पढे । ऊनी कपडे पहन कर मेज कुर्सी पर बैठ कर पढ़े ।
इस तरह हमे ठंड भी नहीं लगेगी और हमारी पढ़ाई भी अच्छी होगी । हम अपनी परीक्षा की पूरी तैयारी करें और अपनी परीक्षा अच्छे से दें ।