आजकल लॉक डाउन की वजह से प्रदूषण बहुत कम हो गया है । रेल बंद, बस बंद, हवाई जहाज बंद, कारखाने बंद, इंसान भी घर में बंद । अब तक जो कहते थे पृथ्वी की ओजोन परत को नुकसान हो रहा है। अब शायद उसकी कुछ मरम्मत हो गई हो ।
आजकल टीवी पर दिखा रहे हैं सड़कें खाली पड़ी है । खाली सड़क देखकर जानवर भी गलती से जंगल से सड़कों पर घूमने आ जा रहे हैं । आजकल बहुत सी ऐसी चिड़िया देखने को मिल रही हैं । जो बहुत दिनों से देखने को नहीं मिल रही थी ।
प्रकृति अपना प्रदूषण मुक्त रंग दिखा रही है । पेड़ झूम रहे हैं । पशु पक्षी खुश हैं । जानवर भी खुश हैं । वातावरण शुद्ध है ।नदिया भी साफ होंगी । जानवर और पशु पक्षी भी आश्चर्यचकित होंगे । इतनी शांति कैसे हैं ? इंसान कहां गायब हो गए ?
मानव ने इतनी तरक्की कर ली । लेकिन कोरोना वायरस ने उसे घुटनों पर ला दिया । एक ऐसी महामारी जिसका फिलहाल कोई इलाज नहीं है । एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को हो जाती है । इसका सबसे अच्छा इलाज एक दूसरे से 1 मीटर से ज्यादा दूर रहने में है ।
कुछ विद्वानों का मानना है अब दुनिया का अंत होने वाला है । ऐसा कुछ नहीं है । सब ठीक हो जाएगा । धैर्य रखें और अपने अंदर की शक्ति को जगाए उस पर भरोसा करें ।
इंसान आज भी प्रकृति के सामने नतमस्तक है । अगर हम प्रकृति का ध्यान रखेंगे तो प्रकृति भी हमारा ध्यान रखेगी ।