अनामिका की लंबाई

सविता एक अच्छी ग्रहणी है। उसके पति रमेश भी एक अच्छे पति और पिता है रमेश और सविता के दो बच्चे हैं बेटा आकाश और बेटी अनामिका । आकाश पत्रकार है अनामिका शिक्षिका ।


जबसे अनामिका की नौकरी लगी है सविता उससे कहती रहती है बेटा शादी कर लो । तुम्हे कोई पसंद हो तो बता दो । अनामिका कहती है मुझे कोई पसंद नहीं है । आप लोग ढूंढो । शादी के लिए अनामिका की साड़ी में एक फोटो खिंचवाई गई ।

साड़ी में फोटो खिंचवाने के पीछे भी एक राज है । अनामिका की लंबाई कम है । साड़ी में फोटो खिंचवाने से आपने कितने इंच की हील पहनी है पता नहीं चलता । इस बात पर अनामिका और सविता रमेश एकमत नहीं है । अनामिका का कहना है लड़के वालों को उसकी सही लंबाई बता दी जाए । रमेश और सविता का कहना है लंबाई बता देने से लंबे लड़के तो आएंगे ही नहीं । हो सकता है अनामिका से मिलने के बाद उसके अन्य गुणों को देखकर लंबाई के बारे में बात ही ना हो ।

देखा जाए तो दोनों अपनी अपनी जगह सही है। एक आंटी ने तो अनामिका को सुझाव दिया बेटा अगर लड़के वाले कहे चप्पल उतार कर खड़ी हो जाओ तो पंजे के बल खड़ी हो जाना । मैंने तो अपनी शादी में ऐसा ही किया था । हमारे जमाने में लड़के वाले भी लंबाई देखने के लिए लड़की को मंदिर में देखते थे । वहां तो चप्पल उतारनी पड़ेगी । लंबाई के घोटाले फिर भी होते थे ।

अनामिका के माता पिता सविता और रमेश ने shaadi.com पर एक लड़का सागर पसंद किया । वह भी शिक्षक था । अनामिका को भी ठीक लग रहा था । उस परिवार से बातचीत आगे बढ़ी । दोनों परिवारों का मिलना तय हुआ ।

वह लोग अनामिका के घर आए । लड़का लंबा था । अनामिका की मम्मी ने उसे जिद करके साड़ी पहनाई । जिससे हील पहनकर वह लंबी लगे । कहा अगर चप्पल उतारने को बोले तो पंजे के बल खड़ी हो जाना । अनामिका ने कहा मैं ऐसा नहीं करुंगी ।

जब सागर अपने माता-पिता के साथ अनामिका से मिलने आया तो उन सब की बातचीत के बाद अनामिका और सागर को बातचीत करने के लिए कहा गया । सागर ने कहा मुझे आप पसंद हो आपको मैं पसंद हूं । अनामिका ने कहा मैं आपको बताना चाहती हूं मेरी लंबाई कम है । सागर ने कहा मुझे इस से फर्क नहीं पड़ता । यदि आपको पड़ता है तो बताएं । अनामिका ने कहा मुझे भी आप पसंद हो ।

अनामिका और सागर का रिश्ता जुड़ गया । दोनों की शादी हो गई । अनामिका के माता-पिता जितना उसकी लंबाई को लेकर चिंतित थे । ऐसा कुछ भी नहीं हुआ ।