राज और सिमरन एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे । दोनों ने अपने-अपने घर में बात की । लेकिन उनके माता-पिता उनकी शादी के लिए तैयार नहीं हुए ।
राज के परिवार को एतराज था कि सिमरन बड़े घर की बेटी है उनके घर में एडजस्ट नहीं हो पाएगी । सिमरन के परिवार को राज का उनसे कम हैसियत वाला होना परेशान कर रहा था ।
जब दोनों के परिवार वाले नहीं माने तो राज और सिमरन ने कहा जब तक आप लोग सहमति नहीं देते हम लोग शादी नहीं करेंगे । इंतजार करेंगे ।
1 साल बाद दोनों ने फिर अपने-अपने परिवारों से पूछा क्या आप लोग शादी के लिए तैयार है ? सिमरन के परिवार ने कहा हम इस शादी के लिए तैयार हैं । लेकिन हम इस शादी में एक पैसा खर्च नहीं करेंगे । जब तुम अपनी मर्जी से शादी कर रही हो तो शादी का खर्च भी खुद करो । जब से तुम नौकरी कर रही हो हमने तुमसे कभी पैसा नहीं लिया ।
राज के परिवार वालों ने कहा बेटा हमने तो सोचा था शादी में जो पैसा मिलेगा उसमें और पैसे मिलाकर हम तुम्हारी शादी कर देंगे । अब तुम अपनी मर्जी से शादी कर रहे हो तो अपनी शादी का खर्च खुद उठाओ । हम उपहार लेकर आशीर्वाद देने आ जाएंगे ।
राज और सिमरन अब इसलिए परेशान है कि क्या करे ? शादी का बजट कैसे बनाएं ? उनके दोस्त लोग उनसे कहते हैं परेशान क्यों हो ? घरवाले मान तो गए । राज और सिमरन आजकल शादी का बजट बनाने के लिए दोस्तों से सलाह ले रहे हैं । कम खर्च में कैसे शादी हो इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं ?
उन दोनों ने 3 साल की नौकरी में जो बचत की है । वह 12 लाख के करीब है । दोनों को समझ नहीं आ रहा कैसे व्यवस्था करें कि हमारी शादी हमारे देखे गए सपनों के मुताबिक हो । हमारे बजट में भी फिट हो ।
सिमरन की सहेली, अनामिका, वेडिंग प्लानर थी । सिमरन ने उससे बात की हमारी मुश्किल दूर कर । अनामिका ने सिमरन और राज को कुछ सुझाव दिए । उसने कहा आप लोग शादी मैरिज हॉल की जगह घर से कर सकते हो । तुम्हारी सोसाइटी में हॉल होगा उसे ले लो । मैरिज हॉल से सस्ता पड़ेगा । रिश्तेदारों को तुम्हारे घर के पास कोई घर खाली हो वहाँ ठहरा सकते हो ।
खाना बनाने के लिए हलवाई को घर पर लगा लो । तुम दोनों अगर दिन में शादी करोगे तो लाइटिंग का खर्च बच जाएगा । सगाई घर पर ही कर लो । शादी में सबको बुला लो । एक ही मेन फंक्शन हो जाएगा । शादी के अपने कपड़े और ज्वेलरी में भी कुछ कटौती कर लो 50 हजार की जगह 25 हजार का लहंगा पहन लो या किराए पर भी ले सकते हो । जैसा तुम्हें ठीक लगे ।
शादी के बाद घर गृहस्थी का जरूरी सामान खरीदने के लिए भी पैसे चाहिए होंगे । वह भी अलग रख लो । 10 लाख के बजट में शादी प्लान करो ।
राज और सिमरन दोनों को समझ आ गया कि हमें अपने सपनों से थोड़ा समझौता करना पड़ेगा । तभी हमारे बजट में हमारी शादी हो पाएगी ।
राज और सिमरन ने अनामिका की बात मानते हुए अपनी शादी प्लान की ।
सिमरन शादी में तो वैसा ही लहंगा पहनेगी जैसा उसने सोचा था । सगाई की ड्रेस बजट के हिसाब से लेगी । शादी में जो उसने सोचा था 21 जोड़ी कपड़े ले जाएगी । उन्हें भी 11 जोड़े कर लेगी । राज के घर वालों के लिए कपड़े ही ले जाएगी ।
राज ने सोचा शादी वाली शेरवानी सिमरन के लहंगे से मैच करती बनवा लूंगा । सगाई के लिए एक सूट ले लूंगा । अपने लिए 11 जोड़ी कपड़ों की जगह 5 जोड़ी कपड़े ही खरीद लूंगा । सिमरन के घर वालों के लिए कपड़े भेज देंगे । 3 लाख इसमें लग जाएंगे ।
राज और सिमरन दोनों मिलकर सिमरन के लिए एक सोने का सेट और दोनों के लिए सगाई की अंगूठियाँ खरीद लेंगे । 3 लाख इसमें लग जाएंगे ।
मैरिज होम और खाना पीना मिला कर दो लाख तो लग ही जाएंगे । घूमने जाने के लिए विदेश की जगह अपने देश में ही चले जाएंगे । एक लाख में काम हो जाएगा ।
इस तरह राज और सिमरन ने सोचा शादी तो रात में ही करेंगे तभी मजा आएगा इसमें भी एक लाख लग जाएंगे ।
सिमरन और राज ने अपनी शादी अच्छे से प्लान की और अच्छे से की । दोनों के परिवार वालों ने उन दोनों की प्रशंसा की ।
राज और सिमरन अपनी बजट की शादी से बहुत खुश हैं । बचे 2 लाख रूपये से उन्होंने अपने घर को सभी आवश्यक सामान से व्यवस्थित कर लिया है । उनके घर में सभी का स्वागत है ।