मोना की खुशी

कमल और मोना बचपन के दोस्त थे ।दोनों ने कक्षा एक से पांच तक साथ साथ पढ़ाई की । उसके बाद मोना के पापा का तबादला हो गया ।

कमल ने 15 साल बाद मोना को फेसबुक पर देखा तो पहचान गया । उसने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी मोना ने इसे स्वीकार कर लिया और दोनों की बातें होने लगी । कमल एक डॉक्टर बन गया था । मोना भी डॉक्टर बन गई थी । अभी दोनों को अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी थी ।  3 साल तक दोनों ने जमकर मेहनत की । मोना बच्चों की डॉक्टर बन गई । कमल हृदय रोग विशेषज्ञ बना । अब दोनों के मम्मी पापा ने कहा बेटा शादी कर लो । उन्होंने कहा अभी हमारी पढ़ाई पूरी हुई है हम जॉब करेंगे । उसके 1 साल बाद शादी करेंगे ।  दोनों के माता-पिता ने मिलकर उनकी सगाई कर दी ।

देखते ही देखते 1 साल बीत गया । दोनों की शादी हो गई । दोनों साथ में खुशी से रहने लगे ।

जब शादी को 2 साल हो गए तो उनके माता-पिता ने कहा बेटा अब तो दो हमें दादा दादी बना दो । दोनों ने कहा अभी नहीं । धीरे-धीरे उनकी शादी को 5 साल हो गए दोनों अपने कैरियर में तरक्की कर रहे थे । अब उनके माता-पिता ने फिर कहा बेटा अब तो दो से तीन होने के बारे में सोचो । तुम तो खुद डॉक्टर हो तुम्हें तो पता है देर से प्रेगनेंसी होगी तो मुश्किल ज्यादा होगी । वह तब भी नहीं माने।

1 दिन मोना की मम्मी ने पूछा बेटा क्या बात है तुम दोनों बच्चे नहीं चाहते या कुछ और बात है । मोना ने बताया ऐसा कुछ नहीं है । सब ठीक है कमल अभी बच्चे नहीं चाहता क्योंकि उसे लगता है । जब बच्चे होंगे तो मैं उन पर ज्यादा ध्यान दूंगी कमल पर कम । उसकी मां ने कहा यह तो होगा ही ।तुम कमल को भी उनकी परवरिश में शामिल करना ।

कुछ दिन और बीते । मोना अब उदास रहने लगी थी क्योंकि उसे बच्चे बहुत पसंद थे। वह तो बच्चों की डॉक्टर थी । उसे लगता काश उसका भी अपना बच्चा होता । पता नहीं कमल कब मानेगा ?

1 दिन मोना की सहेली रूपा उसके घर आई ।  उसने उससे उसकी उदासी का कारण पूछा । मोना ने कहा शादी को 10 साल हो गए हैं ।अभी तक हमारे घर में बच्चे की किलकारी नहीं गूँजी है ।उसने रूपा को सब बताया ।

रूपा एक मनोवैज्ञानिक थी । उसने कहा कमल तुम्हारे प्यार को किसी के साथ बांटना नहीं चाहता । अपने बच्चे के साथ भी नहीं । तुम मुझे अपनी सासू मां से मिलवाओ । मोना एक दिन अपनी सासू मां को लेकर रूपा के क्लीनिक पहुंची । रूपा ने कमल की मां से पूछा । जब कमल छोटा था ।आप जब किसी और बच्चे पर ध्यान देती थी तो क्या करता था ?कमल की माँ ने जवाब दिया उसे अच्छा नहीं लगता था । उसके छोटे भाई का काम भी उसकी दादी ज्यादा करती थी । बड़ा होने के बाद भी वह कही से भी आता था । तो मुझे ढूंढता रहता था ।रूपा ने कमल की मम्मी से कहा जैसे उसे अपने भाई के साथ आपका प्यार बांटना पड़ा । जो वह बांटना नहीं चाहता था । वैसे ही अब वह  मोना के प्यार को बांटना नहीं चाहता । आप उसे समझाएं ।

कमल की माँ ने कमल से बात की । उन्होंने उसे समझाया बेटा बच्चे  आने से तुम्हारे जीवन में खुशियां आएंगी । तुम दोनों मिल के उसे संभालना । हम दादा दादी और नाना नानी भी तुम्हारी मदद करेंगे । तुम मोना से इतना प्यार करते हो । तुम्हें उसकी उदासी दिखाई नहीं देती ।

मां के समझाने से कमल को समझ में आया । उसने मोना से कहा मुझे मुझे माफ कर दो । अब हमारे भी बच्चे होंगे । 1 साल बाद मोना ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया । जैसा सब सोच रहे थे उसके विपरीत कमल बच्ची का बहुत ध्यान रखता । मोना और बिटिया को बहुत प्यार करता ।

मोना ने अपनी सहेली रूपा और सासू माँ दोनों को धन्यवाद कहा । जिनकी वजह से उसके जीवन में खुशियां आई थी और कमल ने मोना रूपा और अपनी माँ को धन्यवाद दिया ।जिनकी वजह से उसके जीवन में खुशियां थी ।