लव मैरिज के साइड इफेक्ट

अनु और राहुल की ने लव मैरिज की थी । दोनों शादी से पहले एक दूसरे को पूरी तरह जानते समझते हैं । ऐसा दावा करते थे । लेकिन अब जब वह शादी के बाद एक साथ रह रहे हैं तो उन्हें एक दूसरे की ऐसी आदतें पता चल रही है । जिनके बारे में वह जानते ही नहीं थे ।

अनु को राहुल का नहा कर बिस्तर पर गीला तौलिया छोड़ना बिल्कुल पसंद नहीं । राहुल घर के कामों में भी उसकी मदद नहीं करता ।

राहुल को अनु का हर समय टोकना पसंद नहीं । शादी से पहले जहां उसे अनु हर तरह की ड्रेस में अच्छी लगती थी । पति बनने के बाद वह चाहता है कि अनु उसके माता-पिता के हिसाब से चलें । राहुल को अनु की शॉपिंग करने की आदत जो पहले बहुत अच्छी लगती थी । अब फिजूलखर्ची लगती है ।

इस वजह से दोनों आपस में झगड़ा भी करने लगे हैं । लव मैरिज हुई है तो दोनों के माता-पिता अपनी अपनी वजह से दुखी हैं । राहुल के माता-पिता को लगता है । लव मैरिज की वजह से दहेज नहीं मिला ।अनु के माता-पिता को लगता है । अनु को राहुल में ऐसा क्या पसंद आ गया ? जो शादी करके ही मानी ।

दोनों के माता-पिता इस शादी के लिए आधे अधूरे मन से माने । इसलिए वह उन दोनों को झगड़ा करने पर याद दिलाते हैं । किसी और से शादी करते तो ज्यादा अच्छा होता ।

राहुल के दोस्त विनय ने उसे समझाया । राहुल लव मैरिज करने वालों पर अपनी शादी को अच्छे से निभाने की जिम्मेदारी होती है । परिवार उनकी उतनी मदद नहीं करता । राहुल को लगा विनय सही कह रहा है ।

राहुल ने घर आकर अनु को बताया । अनु ने कहा अब हम एक दूसरे से नोक-झोंक तो करेंगे, झगड़ा नहीं करेंगे । एक दूसरे को ना सुधार कर खुद अपनी गलत आदतों को सुधारेंगे । आपस में मिलजुल कर प्यार से रहेंगे ।