लॉक डाउन

आजकल कोरोनावायरस की वजह से देश में लॉक डाउन हो गया है । बहुत से लोगों को उनकी कंपनी की तरफ से वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया है । कुछ लोग इससे खुश है तो कुछ दुखी ।

नीमा आज बहुत खुश है क्योंकि उसके ऑफिस से उसे वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया है । वह सोच रही है घर से काम करना अच्छा रहेगा । जब वह घर पहुंची तो घर पर उसकी बेटी खुशी और उसका पति आशीष बहुत खुश होते हैं कि अब सब लोग घर में रहेंगे । अच्छा लगेगा मजा आएगा ।

नीमा और आशीष दोनों को ऑफिस का काम घर से करना था । खुशी पांचवीं कक्षा में पढ़ती थी । उसके विद्यालय में छुट्टी हो गई थी । लेकिन विद्यालय से वीडियो लेक्चर आ रहे थे । उन्हें देखकर उसे गृह कार्य करके ऑनलाइन जमा करना पड़ता था ।

नीमा ,आशीष और खुशी तीनों अपने अपने काम में व्यस्त थे । जब वक्त मिलता तो आशीष और खुशी नीमा की घर के कामों में मदद करते । तीनों मिलकर खेलते । कभी कैरम , कभी लूडो ,कभी ताश ।

एक हफ्ते बाद इस रूटीन से तीनों बोर होने लगे । लॉक डाउन के तो अभी 2 हफ्ते और बचे थे । अब क्या करें ? टीवी पर सीरियल के नए एपिसोड आना बंद हो गए थे । सभी चैनल पुराने सीरियल दिखा रहे थे ।

अब तीनों को इंतजार था लॉक डाउन के खत्म होने का । खुशी को अपना विद्यालय याद आ रहा था । नीमा और आशीष को अपना ऑफिस याद आ रहा था ।

इन तीनों की मनोकामना जल्दी पूरी हो । हम तो यही दुआ करते हैं ।