अंगूर की चटनी

  • दो व्यक्तियों के लिए
  • बनाने में लगने वाला समय 15 मिनट

सामग्री

हरे अंगूर200 ग्राम
किशमिशएक बड़ा चम्मच
तेल या देशी घीएक छोटा चम्मच
काजू टूटे हुएएक बड़ा चम्मच
गुड़ या चीनीदो बड़े चम्मच
काली मिर्च या लाल मिर्चस्वादानुसार
नमकस्वादानुसार
गरम मसाला एक चौथाई छोटी चम्मच

विधि

अंगूर को धोकर साफ़ करें फिर इसे दो टुकड़ों में काट लें ।
अब एक कढ़ाई में एक छोटा चम्मच तेल या घी गरम करें ।
अब इसमें कटे अंगूर डालकर मध्यम आंच पर १ मिनट के लिए फ्राई करें ।
अंगूर में नमक और काली या लाल मिर्च डालें ।
२ बड़े चम्मच पाने डालकर ५ मिनट या अंगूर गलने तक पकाएं।
अब इसमें चीनी या गुड़ डालें ।
चीनी पूरी तरह मिल जाए तब तक पकाएं ।
अब इसमें काजू किशमिश डालें और २ मिनट और पकाएं ।
अब इसमें गरम मसाला डालें और १ मिनट पकाएं ।
आपकी अंगूर चटनी तैयार है ।
पूरी, पराठे, रोटी, या ब्रेड के साथ खाएं ।