- दो व्यक्तियों के लिए
- बनाने में लगने वाला समय 15 मिनट
सामग्री
सूजी | एक छोटी कटोरी |
पानी | 1.5 गिलास |
तेल या रिफाइंड या देशी घी | एक बड़ा चम्मच |
राई या सरसों | एक छोटी चम्मच |
हरी मिर्च | दो बारीक कटी हुई |
टमाटर | एक बारीक कटा हुआ |
नमक | 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार |
नींबू का रस | एक बड़ा चम्मच |
भुने मूंगफली के दाने | एक छोटी चम्मच |
विधि
गैस जलाकर कड़ाही को उसके ऊपर रखें । कड़ाही में एक बड़ा चम्मच तेल डालें । जब तेल गरम हो जाए । उसमें कटी हरी मिर्च और राई डालें । इसके बाद इसमें सूजी डालकर धीमी आंच पर भूनें । जब सूजी हल्की भूरी हो जाए । उसमें नमक डालें । इसके बाद इसमें डेढ गिलास पानी डालें । सूजी को कलछी से चलाते रहें । 5 मिनट बाद उपमा तैयार हो जाएगा । उस में टमाटर और नींबू का रस डालें । भुनी मूंगफली से सजाये । आपका उपमा तैयार है । गरमा गरम खाये ।