चिली पनीर

  • बनाने का समय 15 मिनट
  • दो व्यक्तियों के लिए

सामग्री

पनीर200 ग्राम
शिमला मिर्च100 ग्राम एक मध्यम आकार की
टमाटर2 मध्यम आकर के
प्याज2 मध्यम आकार के
हींगचुटकी भर
पिसी हल्दी1/2 छोटा चम्मच
पिसा धनिया1 छोटी चम्मच
लाल मिर्च1/4 छोटी चम्मच
नमक1/2 छोटी चम्मच
तेल1 बड़ा चम्मच
गरम मसाला1/4 छोटी चम्मच

विधि

सर्वप्रथम प्याज को छीलकर उसे लंबे आकार मे काट लेंगे ।

कड़ाही में तेल गरम होने रखेंगे ।

जब तेल गरम हो जाए उसमें प्याज डालकर भूनेगे ।

गैस को कम कर देंगे ।

शिमला मिर्च को बड़े टुकड़ों में काट लेंगे ।

जब प्याज भुन जाए तो उसमें शिमला मिर्च डालकर भूनेगे ।

टमाटर भी थोड़े बड़े साइज के काट लेंगे ।

शिमला मिर्च भुन जाने पर उसमें टमाटर डाल देंगे ।

टमाटर के साथ ही हींग , हल्दी पिसा धनिया , लाल मिर्च , नमक डाल देंगे ।

सबको मिलाकर धीमी गैस पर 2 मिनट तक भूनेंगे ।

पनीर के टुकड़े कर लेंगे ।

अब कढ़ाई में पनीर डालकर चलाएंगे ।

5 मिनट के लिए कढ़ाई को प्लेट से ढक देंगे ।

5 मिनट बाद प्लेट हटा कर चिली पनीर को चलाएंगे ।

गरम मसाला डालकर रोटी के साथ खाये ।