फूल गोभी आलू की सब्जी

  • बनाने का समय – 20 मिनट
  • दो व्यक्तियों के लिए

सामग्री

फूल गोभी1 छोटे आकार की 250ग्राम
आलू2 छोटे आलू

फूलगोभी का डंठल निकालकर उसे छोटे टुकड़ों में काट लेंगे ।आलू को भी छील कर काट लेंगे ।

मसाले

तेलएक बड़ा चम्मच
हींगचुटकी भर
जीरा1/2 छोटी चम्मच
पिसी हल्दी1/2 छोटी चम्मच
पिसा धनिया1 छोटी चम्मच
पिसी लाल मिर्च1/4 छोटी चम्मच
नमक1/2 छोटी चम्मच
गर्म मसाला1/4 छोटी चम्मच
खटाई1/4 छोटी चम्मच
पानी1/4 गिलास

विधि

गैस पर कढ़ाई रखें ।
उसमें एक बड़ा चम्मच तेल या रिफाइंड डालें ।
जब तेल गरम हो जाए उसमें हींग , जीरा , हल्दी , डाल दें ।
अब इसमें कटी फूल गोभी और कटे आलू डाल दें ।
इसके बाद धनिया, मिर्च , नमक डाल दें ।
अब सब्जी को चलाये ।
अब इसमें पानी डाल कर प्लेट से सब्जी को ढक दें ।
गैस को धीमी कर दें ।
पांच मिनट बाद सब्जी को चलाये ।
फिर प्लेट से ढक दें ।
पांच मिनट बाद सब्जी को चलाये ।
फिर प्लेट से ढक दें ।
पांच मिनट बाद सब्जी तैयार हो जायेगी ।
उसमें गर्म मसाला, खटाई डालें ।
सब्जी तैयार है ।

रोटी , पूरी, परांठे किसी के भी साथ खाये ।