सविता एक अच्छी ग्रहणी है। उसके पति रमेश भी एक अच्छे पति और पिता है रमेश और सविता के दो बच्चे हैं बेटा आकाश और बेटी अनामिका । आकाश पत्रकार है अनामिका शिक्षिका ।
माह: जनवरी 2021
परिवार का साथ
निशा का पति राजेश नेवी में नौकरी करता था । साल में 10 महीने वह जहाज पर रहता था । 2 महीने की उसे छुट्टी मिलती थी । तब घर पर रहता था । निशा और राजीव की जब शादी हुई थी । तब वह भी साथ में जहाज पर चली जाती थी । जब बच्चे हो गए तब यह संभव नहीं था ।