मायके से दूरी

रमा आज बहुत खुश है । उसे देखने लड़के वाले आ रहे हैं । रमा एक भाई एक बहन है । रमा एक विद्यालय में शिक्षिका है । जब लड़के वाले आए । लड़का और उसके माता-पिता आए थे । लड़का भी एक भाई एक बहन था । उसकी बहन की शादी हो चुकी थी । रमा और सागर को एक दूसरे से बात करने का मौका दिया गया । रमा और सागर ने एक-दूसरे को पसंद किया । लेकिन बात दहेज पर आकर अटक गई । शादी तय नहीं हुई ।

पढ़ना जारी रखें “मायके से दूरी”

रिश्ते

नीलम आज बहुत खुश है । उसकी बहन नीतू की शादी उसके देवर अमर से हो रही है । नीलम की शादी  गगन से 4 साल पहले हुई थी । उसकी शादी अरेंज मैरिज थी । बहुत से लड़के लड़कियों से मिलने के बाद नीलम और गगन ने एक-दूसरे को पसंद किया था । दोनों के घरवालों ने धूमधाम से उनकी शादी कर दी ।

पढ़ना जारी रखें “रिश्ते”