रवि ने इंजीनियरिंग पास की । उसका कैंपस सिलेक्शन एक अच्छी कंपनी में हो गया । रवि सिविल इंजीनियर था । कंपनी की तरफ से उसे झारखंड के आदिवासी बहुल इलाके में प्रोजेक्ट पर भेजा गया । वहां पर कंपनी के अन्य कर्मचारी भी थे। रवि के अलावा 20 लोग और थे । सबका अपना-अपना काम था । आदिवासी लोगों के अलग रीति रिवाज होते हैं, नियम भी अलग होते हैं । कंपनी की तरफ से सभी कर्मचारियों से कहा गया था । अंधेरा होने के बाद कोई भी कंपनी कैंपस से बाहर ना जाए । सभी कर्मचारी इस बात का ध्यान रखते थे । कर्मचारियों का काम, क्वार्टर, खाना पीना सब कैंपस में था । यहां पर सीमेंट प्लांट बन रहा था ।
पढ़ना जारी रखें “कमला का सपना”