काबुली चना ( छोले )

  • बनाने का समय 30 मिनट
  • चार व्यक्तियों के लिए

सामग्री

काबुली चनेएक कटोरी मध्यम आकार की
रिफाइंड तेल2 बड़े चम्मच
एवरेस्ट का छोला मसालाएक बड़ा चम्मच
टमाटर3 मध्यम आकार के
प्याजदो मध्यम आकार के
नमकदो छोटी चम्मच
पानीएक गिलास

विधि

रात में एक कटोरी काबुली चने को पानी में भिगो दें । शाम को बनाने हैं तो सुबह भिगो दें ।

काबुली चने को धोकर कुकर में डाल दे । पानी इतना डालें कि चने उसमें डूब जाएं । एक छोटा चम्मच नमक डालकर कुकर का ढक्कन बंद करके गैस पर रख दें । जब एक सीटी आ जाए तो गैस धीमी कर दें । 25 मिनट बाद गैस बंद कर दें । 10 मिनट बाद कुकर खुल जाएगा ।

कुकर में से काबुली चने कटोरे में निकाल लें । प्याज को कद्दूकस कर लें या मिक्सी में पीस लें । गैस पर कुकर रखें । जब पानी सूख जाए । उसमें 2 बड़े चम्मच तेल डालें । जब तेल थोड़ा गर्म हो जाए । उसमें प्याज डाल दें । एक छोटी चम्मच नमक डाल दें । प्याज को भूनें ।

टमाटर काटकर मिक्सी में पीस लें । इसके बाद इसमें एक बड़ा चम्मच छोला मसाला डाल दें । जब प्याज भुन जाए तो उसमें मसाला मिले टमाटर डाल कर चलाएं । थोड़ा सा पानी (एक बड़ा चम्मच) डाल दें । कुकर में सीटी आते ही गैस बंद कर दें ।

थोड़े से काबली चने( उबले) को चम्मच से तोड़ दें । जब कुकर खुल जाए । उसमें काबली चने डाल दें । यदि चावल के साथ खाने हैं तो एक गिलास पानी डाल दें । पूरी या भटूरे के साथ खाने हैं तो आधा गिलास पानी डाल दें । कुकर का ढक्कन बंद करके गैस पर एक सीटी आने तक पकाएं ।

10 मिनट बाद कुकर खुल जाएगा आपके छोले तैयार हैं । पूरी ,चावल ,पराठा या भटूरे के साथ खाएं ।