भटूरे

  • बनाने का समय 10 मिनट
  • 3 व्यक्तियों के लिए 10 भटूरे बनेंगे

सामग्री

मैदादो बड़ी कटोरी
खट्टा दही एक बड़ी कटोरी
सूजीआधी बड़ी कटोरी
नमक1 छोटी चम्मच
तलने के लिए रिफाइंड दो बड़ी कटोरी

विधि

मैदे में सूजी मिलाकर छलनी में छानले । मैदे में नमक और खट्टा दही डालकर मैदा को गुँथ लें । 5 घंटे के लिए रख दें । खमीर उठ जाएगा ।

कढ़ाई में तेल डालकर गैस पर गरम होने रख दें । मैदे की लोई बनाकर उस पर रिफाइंड लगाकर चकला बेलन से बेल लें । गर्म तेल में डालकर सेक लें । फिर इसी तरह सारे भटूरे सेक लें ।

गरमा-गरम भटूरे छोले के साथ खाये ।